खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने चलाये जा रहे अभियान के तहत “शुद्ध के लिए युद्ध” जन जागरूकता रैली के आयोजन की तैयारियों को लेकर गुरूवार 31 जनवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक बुलाई गई है। बैठक में नगर निगम, यातायात पुलिस, स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित सभी खेल तथा संघों एवं व्यावसायिक संगठनों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री भरत यादव करेंगे। ज्ञात हो कि जबलपुर में शुद्ध के लिए युद्ध जन जागरूकता रैली 2 फरवरी को सुबह 10 बजे से राइट टाउन स्टेडियम से शहीद स्मारक तक निकाली जायेगी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट भी इस रैली में शामिल होंगे।
शुद्ध के लिए युद्ध