ऑपरेशन क्लीन फुटपाथ के तहत नगर निगम की टीम मंगलवार को अतिक्रमण हटाने यशवंत निवास रोड

 


इंदौर।ऑपरेशन क्लीन फुटपाथ के तहत नगर निगम की टीम मंगलवार को अतिक्रमण हटाने यशवंत निवास रोड पर पहुंची। यहां टीम ने जेसीबी की मदद से 30 से 35 अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। निगम उपायुक्त महेंद्र सिंह चौहान की मौजूदगी में 50 से ज्यादा निगमकर्मियों ने अवैध निर्माण को ढहाया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद रही। अतिक्रमण तोड़ने के दौरान शॉप मालिकों ने विरोध भी दर्ज करवाया।


नगर निगम के अमले ने मंगलवार सुबह रानी सती क्षेत्र में वर्षों से बीमा अस्पताल परिसर के बाहर बनी करीब 30 अवैध गुमटियों को हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान विवाद की आशंका के चलते जहां तीन थानों का बल मौके पर मौजूद रहा, वहीं निगम का अमला भी दल-बल के साथ कार्रवाई के लिए पहुंचा था। निगम की इस कार्रवाई के दौरान दुकानदारों ने द्वेषपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से जमकर विवाद भी किया। वहीं, भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री पप्पी शर्मा ने इसे भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान करने के लिए की जा रही कार्रवाई बताया।