ग्वालियर। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिकाओं एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2020 के पर्यवेक्षण हेतु सेवानिवृत्त आईएएस ऑफीसर श्री आर के गोयल को ग्वालियर जिले का प्रेक्षक नियुक्त किया है। प्रेक्षक श्री गोयल का मोबाइल नम्बर 9977346220 है।
उप जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले के लिये नियुक्त प्रेक्षक श्री आर के गोयल प्रथम चरण में 16 मार्च से 20 मार्च तक तथा द्वितीय चरण में 29 अप्रैल से 4 मई तक ग्वालियर भ्रमण पर रहेंगे। प्रेक्षक की लाइजनिंग व्यवस्था हेतु अपर तहसीलदार श्री रामनिवास सिकरवार मोबाइल नम्बर 934800197 को लाइजनिंग ऑफीसर एवं श्री सतीश शर्मा मोबाइल नम्बर 9827353965 तथा गोविंद नारायण सरगईंया मोबाइल नम्बर 9399961621 खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सहायक लाइजनिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य हेतु श्री आर के गोयल प्रेक्षक नियुक्त
• Mahesh chaudhary
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य हेतु श्री आर के गोयल प्रेक्षक नियुक्त